जहानाबाद
. चार दिवसीय छठ महाअनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया. इस अवसर पर व्रतियों ने छठ घाट और घरों में चावल व गुड़ की खीर और गेहूं की रोटी का प्रसाद बनाया. इसके अलावा चावल की सादी पिट्ठी का भी प्रसाद बनाया गया. मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी का अलाव जलाकर पीतल के बर्तन में प्रसाद का नेम धर्म से निर्माण किया गया. पूरे दिन उपवास के बाद व्रतियों ने प्रसाद को भगवान सूर्य और छठी माता को अर्पित कर धूप दीप से उनकी पूजा-अर्चना की. इसके बाद खरना का प्रसाद को ग्रहण किया. व्रतियों द्वारा प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर के सदस्यों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. इसके बाद आस पड़ोस ईस्ट मित्र सहित विभिन्न सगे संबंधी भी रविवार को देर शाम तक एक-दूसरे के घरों में जाकर खरना का प्रसाद ग्रहण करते देखे गए. इस दौरान पूरा शहर गुलजार दिख रहा था. श्रद्धालुओं के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों पर छठ पर्व के अवसर पर सजावट की जा रही है. छठ घाट के आने वाले मार्गो के अलावा अन्य मार्गों पर भी रोशनी के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. विभिन्न छठ घाट के मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. मार्गों पर शहर की सड़क के दोनों और मरकरियां और एलइडी लाइट की लरियां लगायी जा रही है. उसके ऊपर रोलेक्स से सजावट की जा रही है. पूरे शहर के मार्गों को साफ किया जा रहा है. जगह-जगह से कूड़े कचरे हटाए जा रहे हैं और ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की जा रही है. छठी माता और भगवान आदित्य देव के छठ गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा है. छठ पर्व करने वाले घरों के अलावा जगह-जगह रास्ते में छठ के गीत बजाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

