जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के पटना- गया रोड स्थित इलाहाबाद बैंक के समीप शनिवार को गैरेज में टेंपो बनाने के दौरान दो टेंपो ड्राइवर आपस में भिड़ गए और मामूली विवाद में एक ड्राइवर ने दूसरे के सिर पर हथौड़ी से प्रहार कर दिया जिससे दूसरा टेंपो ड्राइवर का सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया. जख्मी टेंपो ड्राइवर कल्पा थाना क्षेत्र के मसूरचक का रहने वाला साहेब प्रसाद बताया जाता है जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी टेंपो ड्राइवर एवं पड़ोस के गांव नदपुर के रहने वाले सुशील कुमार इलाहाबाद बैंक के समीप गैरेज में टेंपो बना रहे थे. इस क्रम में जख्मी टेंपो ड्राइवर के टेंपो से एक नट खुलकर वह अपने टेंपो में लगा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

