कलेर. कलेर थाने की पुलिस ने बुधवार देर रात बेलांव गांव के समीप से 100 लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब से लदे एक टेंपो और एक बाइक को जब्त किया है. हालांकि शराब तस्कर पुलिस वाहन को दूर से देख भागने में सफल रहा. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक टेंपो और एक बाइक से शराब तस्करी की जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल बेलांव गांव में छापेमारी की. पुलिस को देख तस्कर वाहन और शराब छोड़कर फरार हो गया. तलाशी के दौरान टेंपो में रखे एक बोरे से 50 लीटर और बाइक पर रखे बोरे से 50 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया है. उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस शराब तस्कर की पहचान में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

