Jehanabad Election. जहानाबाद. जनशक्ति जनता पार्टी के सुप्रीमो एवं बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने रविवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा के समर्थन में विशाल रोड शो किया. तेज प्रताप यादव के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर था. गांधी मैदान से शुरू हुए रोड शो में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पुलिस प्रशासन को भीड़ नियंत्रण में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तेज प्रताप यादव अपने निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से जहानाबाद पहुंचे. उनका हेलीकॉप्टर गांधी मैदान में उतरा, जहां से वे निर्दलीय प्रत्याशी चुन्नू शर्मा के साथ खुली जीप में रोड शो के लिए निकले. गांधी मैदान से घोसी-जहानाबाद पथ होते हुए आंबेडकर चौक तक लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के दौरान तेज प्रताप यादव ने जनता से अपील की कि वे जनसेवक चुन्नू शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने कहा कि चुन्नू शर्मा जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़े रहते हैं. ऐसे प्रत्याशी को जिताना जनता का सम्मान है. उन्होंने यह भी कहा कि बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवार सिर्फ टिकट लेकर आते हैं, लेकिन जनता के बीच नहीं रहते. जनशक्ति जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुन्नू शर्मा सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनसेवा के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरे हैं. समयाभाव और दूसरी सभा में जाने की वजह से तेज प्रताप यादव को अपना रोड शो बीच में ही समाप्त करना पड़ा. वे आंबेडकर चौक से वापस गांधी मैदान लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

