9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : एएनएस काॅलेज में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती

आधुनिक भारत के सर्वाधिक चर्चित उन्नायक एवं युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती सह समर्थ भारत पर्व समारोह का आयोजन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एवं एएनएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में काफी हर्षोल्लास के साथ किया गया.

जहानाबाद नगर

. आधुनिक भारत के सर्वाधिक चर्चित उन्नायक एवं युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती सह समर्थ भारत पर्व समारोह का आयोजन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी एवं एएनएस कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में काफी हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओंकार एवं शांति मंत्र से किया गया. इसके बाद विवेकानंद केंद्र के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ अनिल कुमार द्वारा स्वरचित विवेकानंद वंदना की प्रस्तुति की गयी. पूज्य स्वामीजी के चित्र पर उपस्थित महानुभावों के द्वारा पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के संयोजक डॉ रविशंकर शर्मा, प्रख्यात समाजसेवी एवं शिक्षाविद् राजकिशोर शर्मा, गोपाल शर्मा, डॉ शंभू कुमार, राकेश कुमार, अरुण कुमार, चितरंजन चैनपुरा, डॉ अनिल कुमार तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों तथा महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों ने भाग लिया. उक्त अवसर पर समाजसेवी राजकिशोर शर्मा के द्वारा विषय प्रवेश के साथ ही साथ स्वामी विवेकानंद के वैश्विक अनुदान पर सारगर्भित व्याख्यान दिया गया. उन्होंने स्वामीजी के व्यावहारिक वेदांत की प्रासंगिकता पर गहन अंतर्दृष्ष्टि प्रदान की एवम इसे सही मायने में जीवन में उतारने पर बल दिया. मंचासीन सभी महानुभावों ने स्वामीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गहन प्रकाश डाला. अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ ओमप्रकाश सिंह जी ने स्वामीजी के संदेश को युवाओं के मध्य ले जाने पर बल दिया तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया. सभी वक्ताओं का यही निष्कर्ष रहा कि राष्ट्र का उत्थान एवं समग्र विकास ही स्वामीजी की एकमात्र चिंता थी तथा इसे वह धर्म-संप्रदाय के आपसी कलह से ऊपर उठकर आपसी सामंजस्य के द्वारा कार्यांवित करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहे. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया. मंच संचालन केंद्र शाखा के सदस्य शिक्षक अरुण कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel