अरवल. भाजपा ने आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से अरवल जिले में स्वदेशी जागरण अभियान की शुरुआत की है. अभियान का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर प्रसादी इंग्लिश बाजार में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा एक आकर्षक स्टॉल लगाया गया, जहां स्वदेशी अपनाओ-देश बचाओ का संदेश आमजन को दिया गया. अभियान में अरवल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. विधायक मनोज कुमार ने आम नागरिकों से संवाद करते हुए विदेशी कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यदि हम भारतीय कंपनियों के उत्पाद खरीदेंगे तो इससे देश के मजदूरों, कारीगरों और छोटे उद्योगों को रोजगार मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी अपनाओ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है, जिसे जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. विधायक ने बताया कि यह स्वदेशी जागरण अभियान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने और उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा प्रत्येक घर में स्वदेशी का स्टीकर लगाया जायेगा. अभियान के तहत सैकड़ों लोगों ने स्टॉल पर पहुंच कर घर-घर स्वदेशी का संकल्प-पत्र भरा और स्वदेशी सामान खरीदने की प्रतिज्ञा ली. इस कार्यक्रम में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक शामिल हुए. भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा और हर प्रखंड, पंचायत एवं गांव तक स्वदेशी का संदेश पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता को जागरूक कर अवैध कारोबार पर लगाम लगायी जायेगी और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा. देश को पूरी तरह आत्मनिर्भर बनाने के लिए जरूरी है कि लोग अपने देश में बने उत्पादों की खरीदारी और उपयोग करें. पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो रामकिशोर सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को स्वदेशी सामान अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान प्रसादी इंग्लिश बाजार में स्वदेशी अपनाओ, भारत माता को मजबूत बनाओ जैसे नारे गूंजते रहे. कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी प्रो रामकिशोर सिंह, जिला महामंत्री जितेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र कुमार, सुनीता सिन्हा, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय, राहुल वत्स, पूर्व जिला महामंत्री चंद्रभूषण चंद्रवंशी, कुशवाहा चंदन, अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष सोनू कुमार शर्मा सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

