रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में एक अधेड़ की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. मृतक अमिताभ शर्मा (50 वर्ष) बताया जाता है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव में ही एक किराना दुकान चलाते थे. उन्होंने शादी-विवाह भी नहीं किया था, अपने दुकान चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे. अचानक गुरुवार की दोपहर उनके दुकान के पास एक ग्राहक सामान लाने गये, तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं और मुंह पर उनका गमछा रखा हुआ है. उन्होंने गमछा हटाकर जब देखा तो देखा कि उनकी मौत हो चुकी है. इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों को बताया कि अमिताभ शर्मा अचेत पड़े हुए हैं, तब गांव के लोग जुटे और इसकी सूचना थाने को दी. घटना की सूचना पाकर थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों की माने तो उनकी मौत संदिग्ध प्रतीत होता है. अगर पुलिस इसकी जांच गहराई से करें तो उनकी मौत का राज खुल सकता है. फिलहाल पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि एक बुजुर्ग की मौत हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया है. फिलहाल अब तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

