अरवल. जिला मुख्यालय स्थित पायस मिशन स्कूल अरवल में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास निगम बिहार पटना एवं जिला प्रोगाम पदाधिकारी के निर्देशानुसार संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन योजना के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें महिला एवं बाल विकास निगम अरवल के जिला परियोजना प्रबंधक एवं वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक ने विद्यालय में वर्ग दस के छात्र छात्राओं को बालिका एवं महिला के सुरक्षा, संरक्षा व सशक्तीकरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कई योजना की जानकारी दी. डीपीओ विनय प्रताप ने सरकार के द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना अंतर्गत छात्र छात्राओं को जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

