22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : छात्र-छात्राओं ने रंगोली व नारे लगाकर लोगों से की मतदान करने की अपील

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पाठशाला के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

Jehanabad Election. जहानाबाद नगर/अरवल. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार भारत स्काउट एंड गाइड के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पाठशाला के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत मुरलीधर इंटर विद्यालय में सहायक जिला संगठन आयुक्त शुभम कुमार, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में गाइड सलोनी कुमारी, उच्च विद्यालय देवधरा में नेहा कुमारी, राज्य संपोषित बालिका विद्यालय में कंपनी कमांडर खुशी कुमारी, मानस विद्यालय वभना में दिव्या कुमारी तथा कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में उपाध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड शकील अहमद काकवी की अगुवाई में छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को मतदाता शपथ दिलायी गयी. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि हर नागरिक को अपने-अपने क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो और एक सुशासन वाली सरकार का गठन हो सके. वहीं, उच्च विद्यालय देवधरा तथा प्लस टू उच्च विद्यालय हाटी में प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में स्काउट और गाइड के सदस्यों ने रंगोली बनाई और रैली निकालकर आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया. प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की खूबसूरती है, इसे हमें महापर्व के रूप में मनाना चाहिए. उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने कहा कि सुंदर और सशक्त नेतृत्व के लिए मतदान आवश्यक है. जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, वे अपने संबंधित बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करें. वहीं अरवल में स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी माला कुमारी के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर संचालित किए जा रहे हैं..इसी क्रम में शनिवार को अरवल विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 72, 73 एवं 74 (उमैराबाद) के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु भारत स्काउट एवं गाइड, जिला अरवल के कैडेटों द्वारा विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत स्काउट कैडेटों ने गांव-गांव घूमकर मतदाताओं को आगामी 11 नवम्बर, को अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कैडेटों ने लोगों के द्वार-द्वार जाकर मतदान की अपील की और घरों पर 11 नवम्बर को मतदान अवश्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel