जहानाबाद नगर. डीएम अलंकृता पाण्डेय तथा एसपी अरविंद प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थिति ग्राम प्लेक्स भवन में बकरीद, 2025 के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक तथा बकरीद पर्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की गयी. बकरीद पर्व तीन दिनों तक मनाया जाता है. बकरीद के पहले दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में नमाज अदा करते हैं. इसके उपरांत पशुओं की कुर्बानी दी जाती है. कहीं-कहीं मेले का भी आयोजन किया जाता है. यद्यपि इस जिले में सभी त्योहार सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुए हैं, फिर भी देश-विदेश के कुछेक भागों में उग्रवादी एवं सांप्रदायिक घटनाओं एवं उससे उत्पन्न तनाव आपसी मनमुटाव की स्थिति को देखते हुए यह आवश्यक है कि आगामी बकरीद के अवसर पर प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जाए और सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई की जाये. डीएम एवं एसपी द्वारा शांति समिति के सदस्यों से जिले में शांति एवं सौहार्द बनाये रहने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी. साथ ही जिला प्रशासन को अपेक्षाकृत सहयोग देने को कहा गया. पशुओं के रखाव, खरीद-बिक्री, परिवहन, तस्करी, पशु क्रूरता आदि पर उपलब्ध वैधानिक प्रावधान जिनका अनुपालन अपेक्षित होगा. कभी-कभी अफवाहों के चलते भी स्थिति बिगड़ जाती है. विधि-व्यवस्था के संधारण कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का यह कर्त्तव्य है कि वे अफवाहों को रोकें तथा दोषी व्यक्तियों पर तत्काल कार्रवाई करें, क्योंकि अफवाह फैलाना कानूनन जुर्म एवं दण्डनीय अपराध है. सभी थानाध्यक्ष एवं सभी सीओ, बीडीओ अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं किसी संभावित घटना को अविलम्ब सूचना देने के लिए ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा उसके लिए उन्हें जवाबदेह बनायेंगे. कभी-कभी अफवाहों के कारण भी गंभीर स्थिति उत्पन्न हो जाती है. विधि-व्यवस्था की सफलता बहुत कुछ आसूचना संग्रह करने पर निर्भर करता है. त्योहार के पूर्व सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों की पहचान कर ली जाए एवं इन स्थानों पर विधि-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सद्भावना बनाये रखने के निमित्त आवश्यक एहतियातन कार्रवाई की जाये, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके. थाना प्रभारी के अलावे आवश्यकतानुसार बीडीओ एवं सीओ अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति आसूचना संग्रह के लिए करेंगे. इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए थाना सुरक्षित एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यह प्रतिनियुक्ति 07-09 जून तक के लिए की जाती है. गश्ती दल के दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी का यह कर्तव्य होगा कि वे अपने निर्धारित क्षेत्र में बराबर घूमते रहेंगे तथा किसी प्रकार की अफवाहों, किसी असामाजिक तत्व द्वारा अवांछनीय कार्य एवं ऐसी कोई भी हरकत जिससे शांति भंग होने की संभावना हो, तो उसके विरुद्ध तुरंत समुचित कार्रवाई करेंगे एवं इसमें संलग्न व्यक्तियों को नियमानुसार गिरफ्तार कर कठोर कानूनी कार्रवाई करेंगे. गश्ती दल के लिए वाहन जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. बकरीद के अवसर पर विधि-व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
नमाज अदा करने की समय सारणी
मदरसा तालीम उल इस्लाम, बिचली मुहल्ला में 5:30 बजे
मस्जिद गरेड़िया खंड में 5:30 बजेईदगाह वाली मस्जिद, पीजी रोड में 6 बजे
रज़ा जामा मस्जिद, जाफरगंज में 6:15 बजे
नूर आइशा मस्जिद, जाफरगंज में 6:15 बजेमस्जिद ए आइशा, खुतबाचक में 6:15 बजे
कच्छी मस्जिद में 6:30 बजेबदरुद्दोजा मस्जिद, गांधी नगर में 6:30 बजे
मस्जिद मखदूमूल मुल्क, मख़दूमाबाद, फिदा हुसैन रोड में 6:30 बजेप्यारी मुहल्ला मस्जिद में 6:30 बजे
मस्जिद नूर, जाफरगंज में 6:30 बजेएक मीनार मस्जिद, इरकी में 6:30 बजे
जामा मस्जिद, इरकी में 6:45 बजेईदगाह मस्जिद, इरकी में 7 बजे
स्टेशन वाली मस्जिद में 7 बजेजामा मस्जिद में 7 बजे
सुन्नी बरैलवी मस्जिद, धनगावां में 7 बजेईदगाह, पीजी रोड में 8:30 बजे
जामा मस्जिद, मखदुमपुर में 6:15 बजेजीलानी मस्जिद, मखदुमपुर में 6:30 बजे
बगवार मस्जिद, टेहटा में 6:30 बजेसुन्नी मस्जिद, अली नगर पाली, काको में 6:30 बजे
मीराबिगहा मस्जिद, टेहटा में 6:45 बजेनूरी मस्जिद, सुगांव में 6:45 बजे
दरगाह हज़रत बी बी कमाल ईदगाह, काको में 7 बजेबिस्मिल्लाह मस्जिद, हिरीडीह में -7 बजे
जन्नत मस्जिद, मलाठी में-7 बजेकोहरा मस्जिद में- 7 बजे
मदीना मस्जिद, टेहटा में- 7:15 बजेपीरगंज मस्जिद, टेहटा में- 7:15 बजे
सरेन मस्जिद में- 7:15 बजेबाज़ार टोला मस्जिद, काको में -7:30 बजे
बीबीपुर मस्जिद, काको में- 7:30 बजेपकाही मस्जिद में- 7:30 बजे
सेरथुआ मस्जिद में- 7:30 बजेशिया मस्जिद, अली नगर पाली, काको में- 8 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है