मखदुमपुर. शुक्रवार को पटना गया राष्ट्रीय मार्ग के मुस्सी गांव के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक गयाजी जिले के खुदराही मानपुर निवासी अमीरा कुमार बताया जाता है. युवक बाइक से गयाजी की तरफ जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही एक वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोग एवं पुलिस सहायता वाहन 112 नंबर के सहयोग से रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया. जांच चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया है. युवक गघायल हो गया है जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

