अरवल. भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा की संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने किया जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजेय कुमार उपस्थित रहे. बैठक में सर्वप्रथम आगत अतिथियों द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. बैठक का संचालन जिला महामंत्री संजीव कुमार ने किया. आगामी विधानसभा चुनाव में अरवल की दोनों सीटों से एनडीए प्रत्याशी की जीत के लिए सभी जिला पदाधिकारियों, कोर कमेटी के सदस्यों, मोर्चा जिलाध्यक्ष को कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी गई. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा करते हुए उत्तराखंड संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की और आगामी चुनाव के लिए टास्क देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के साथ साथ आगामी अभियानों को और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत रणनीति पर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार का विकास रफ़्तार पकड़ चुकी है. 125 यूनिट बिजली का अनुदान, पीएम आवास, जैसे अनगिनत जनकल्याणकारी योजनाएं बिहार की जनता को मिल रही हैं इसलिए बिहार की विकास को और रफ्तार देने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता कमर कस लें. बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम नारायण सिंह एवं सह प्रभारी आशुतोष कुमार का मार्गदर्शन जिला पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ. बैठक में पूर्व विधान परिषद सदस्य प्रो रामकिशोर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राम सुन्दर, रामविनय शर्मा, अजय पासवान, प्रदेश परिषद सदस्य संजय कुमार, कोशी सह प्रभारी सत्येन्द्र राय, जिला महामंत्री संजीव कुमार, जितेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र विश्वकर्मा, संजीत सिंह, गुलशन कुशवाहा, जिला मंत्री अमृत राज उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

