अरवल. पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की गयी स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया है. जानकारी के मुताबिक 19 सितंबर की रात्रि करीब 2 बजे वासिलपुर स्थित जियो ऑफिस परिसर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी हो गयी थी. इस मामले में वाहन मालिक द्वारा थाना में लिखित आवेदन देने पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गोपनीय छानबीन के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी की गयी स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने उन अपराधियों की भी पहचान करने में जुटी है जो इस चोरी की घटना में शामिल थे. गिरोह का नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है. एसपी ने बताया कि जिले में अपराध और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

