20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पीएम की माता के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर एनडीए का प्रदेशव्यापी चक्का जाम आज

जिला अतिथि गृह में गुरुवार को बिहार बंद को लेकर एनडीए के बैनर तले एक संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, रालोसपा के पिंटू कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रिंस कुमार तथा हम पार्टी के मनीष शर्मा उपस्थित थे

जहानाबाद. जिला अतिथि गृह में गुरुवार को बिहार बंद को लेकर एनडीए के बैनर तले एक संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, रालोसपा के पिंटू कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रिंस कुमार तथा हम पार्टी के मनीष शर्मा उपस्थित थे. संयुक्त प्रेस वार्ता में नेताओं ने महागठबंधन के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गयी अभद्र टिप्पणी पर गहरी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री जी का नहीं, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति और भारतीय संस्कृति का अपमान है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान पर इस अभद्र बयान के विरोध में चार सितंबर को सुबह 07 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदेशव्यापी चक्का जाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यह कार्यक्रम बिहार के प्रत्येक जिले और प्रमुख स्थलों पर प्रभावी रहेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ की गई टिप्पणी राजनीतिक मर्यादाओं की सीमा लांघने वाली है. राजनीतिक मतभेद लोकतंत्र का हिस्सा है, परंतु निजी जीवन और परिवार पर की गई टिप्पणी भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का घोर अपमान है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस तरह के असंवेदनशील आचरण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि चक्का जाम का उद्देश्य जनता को यह संदेश देना है कि प्रधानमंत्री पर की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ भाजपा और एनडीए कार्यकर्ता पूरी तरह एकजुट हैं. यह विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से होगा. पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गये हैं कि कार्यक्रम के दौरान जनता को न्यूनतम असुविधा हो और संदेश मजबूती से लोगों तक पहुंचे. भाजपा नेताओं ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और इस प्रकार की घटनाओं को जनता तक सही रूप में पहुंचाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने सभी पत्रकारों और संवाददाताओं से इस जनविरोध कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने की अपील की. जेडीयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी माता के संस्कारों के बल पर देश को विश्व पटल पर गौरवान्वित किया है. ऐसे में उनकी माता जी का अपमान पूरे भारतीय समाज और जनमानस का अपमान है. एनडीए नेताओं ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा की गयी यह टिप्पणी भारतीय राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक है. ऐसे शब्द राजनीतिक संवाद को विषाक्त बनाते हैं और समाज में गलत संदेश देते हैं. भाजपा ने मांग की कि दोनों नेताओं को तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए. अंत में नेताओं ने पुनः स्पष्ट किया कि चक्का जाम का यह कार्यक्रम केवल विरोध दर्ज कराने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से है. भाजपा कार्यकर्ता जिले के प्रमुख स्थानों पर सुबह से ही एकजुट होकर शांतिपूर्ण ढंग से इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel