अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं की अधिकतम सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से कुर्था प्रखंड के पिंजरावां पंचायत अंतर्गत मोतीपुर गांव में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी सह दिव्यांग अध्यक्ष मो. फिरदौस अख्तर ने की. इस अवसर पर गांव के युवाओं ने शपथ ली कि वे अपने नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए आगामी चुनाव में मतदान करेंगे और लोकतंत्र को मजबूत बनायेंगे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे रैंप, व्हीलचेयर, वाहन सेवा एवं स्वयंसेवक सहयोग की जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि ऐसे दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के लिए, जो स्वास्थ्य कारणों से मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते, डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है, ताकि कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने लोकतंत्र के महापर्व में सक्रिय भागीदारी का संकल्प दोहराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम एवं एसपी के मार्गदर्शन में जिले भर में ऐसे जागरूकता अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं, ताकि निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

