अरवल.
एसडीओ ओमप्रकाश की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से मुख्यालय में इन दिनों यातायात की बढ़ती समस्याओं को लेकर उपस्थित पदाधिकारी को विशेष निर्देशित किया गया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि ट्रैफिक थाना और सदर थाना की पुलिस आपस में सामंजस्य बैठक मुख्यालय में व्याप्त यातायात की समस्या को निदान करने का हर संभव पहल करें. इस दौरान उन्होंने विशेष निर्देश दिया कि सड़क किनारे किसी प्रकार की सामग्री रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध मुहिम चलाकर कानूनी कार्रवाई करें. बैठक में नीलाम पत्र से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया कि वैसे लोग जो बैंकों का लोन चुकता नहीं कर रहे हैं वैसे अभियुक्तों के विरुद्ध यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई करें. बैठक में आगामी होली पर्व को लेकर क्षेत्र में अमन-चैन कायम रखने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. एसडीओ ने बताया कि आगामी होली पर्व को लेकर क्षेत्र में अगजा जलने वाले स्थलों का चयन कर इसकी सूची क्षेत्र के अधिकारी दो दिनों के अंदर प्रस्तुत करें, ताकि अगजा के दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो सके. बैठक में एसडीपीओ कृति कमल, सभी थानाध्यक्ष, सीओ सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. मोहनपुर से दो भैंसों की चोरीजहानाबाद.
ग्रामीण क्षेत्रों में मवेशी चोर गिरोह सक्रिय है, जो मौका पाकर किसानों के गौशाला में बंधे मवेशी को गायब करने में जुटे हैं. गुरुवार को परसबिगहा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से गौशाला में बंधे दो मवेशी के चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि मोहनपुर गांव के रहने वाले शैलेश यादव का घर से अलग गौशाला है, जहां बुधवार की रात गौशाला में मवेशी को बांधा गया था. सुबह जानवर निकालने गौशाला में पशुपालक गये तो देखा कि दोनों भैंस गायब है. चोरी गया जानवर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा के ड्राइवर का बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

