जहानाबाद नगर.
डीएम सह अध्यक्ष, जिला गंगा समिति के निर्देश पर दरधा नदी की स्वच्छता, गाद निकासी एवं जल प्रवाह सुदृढ़ीकरण से संबंधित कार्यों को लेकर पटना-गया बाईपास दौलतपुर मठिया से हॉस्पिटल मोड होरिलगंज, जाफरगंज से होते हुए अलगाना मोड़ तक लगभग 6 किलोमीटर स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण का नेतृत्व निदेशक, डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति डॉ रोहित कुमार मिश्र द्वारा किया गया. निरीक्षण के अवसर पर जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ), जिला गंगा समिति अमित कुमार के साथ बाढ़ नियंत्रण एवं निस्सरण प्रमंडल, एकंगरसराय के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा खनन निरीक्षक उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान नदी की वर्तमान भौतिक स्थिति, जल प्रवाह की क्षमता, गाद जमाव, प्राकृतिक अवरोधों तथा संभावित जोखिम बिंदुओं का सूक्ष्म एवं तकनीकी मूल्यांकन किया गया. निरीक्षण के क्रम में आने वाले समय को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि पर्यावरणीय मानकों एवं प्रावधानों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दरधा नदी की साफ-सफाई एवं गाद निकासी के लिए एक समग्र, वैज्ञानिक, दीर्घकालिक एवं चरणबद्ध कार्य योजना तैयार की जाए. उक्त कार्य योजना इस प्रकार बनाई जाए कि नदी की प्राकृतिक संरचना, जैव विविधता एवं पर्यावरणीय संतुलन अक्षुण्ण रहे, साथ ही भविष्य में बाढ़, जलजमाव एवं कटाव की संभावनाओं को प्रभावी रूप से न्यूनतम किया जा सके. इसके अतिरिक्त कार्यों के निष्पादन में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने तथा इन से जुड़े विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश भी दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

