जहानाबाद नगर
. श्री सीताराम विवाह महोत्सव काको प्रखंड के नारायणपुर बड़की मुरारी में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पिछले नौ दिन से चल रहे नवाह पाठ का समापन हुआ. इसके बाद ठाकुर जी को पूरे गांव में गाजे-बाजे के साथ भ्रमण कराया गया एवं भंडारे के साथ पूरे कार्यक्रम का समापन हुआ. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षो से बड़की मुरारी स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के अवसर पर नवाह पाठ एवं राम कथा का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा कराया जाता आ रहा हैं, प्रत्येक वर्ष यह आयोजन अयोध्या मारुति सदन के महंत श्री श्री 108 मधुसुदन दास जी महाराज के नेतृत्व में होता था परंतु उनके ब्रह्मलीन होने के बाद उनके शिष्य महंत श्री श्री 108 श्री मनोज दास महाराज जी के निर्देशन में सारे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, महाराज जी ने बताया कि धर्मग्रंथों के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को भगवान श्रीराम व माता सीता का विवाह संपन्न हुआ था. इस तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. प्रवचनकर्ता श्री राम सजीवन शास्त्री ने बताया की विवाह पंचमी जिस दिन माता सीता एवं प्रभु श्री राम का विवाह संपन्न हुआ था, वह दिन लोगों की स्मृति से जैसे विलुप्त होता जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

