मखदुमपुर. प्रखंड में अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए. प्रखंड के छरियारी गांव में हुई मारपीट की घटना में संजोगा देवी एवं तेतरी देवी घायल हो गई. इधर चामूबिगहा गांव में हुई मारपीट की घटना में सुनीता कुमारी घायल हो गयी. वहीं प्रखंड के जनकपुर गांव में हुई मारपीट की घटना में राजेंद्र घायल हो गया.
अपहृता को बरामद कर परिजनों को सौंपा
काको. भेलावर ओपी की पुलिस ने पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक कथित अपहृता नाबालिग को बरामद कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. मामले में ओपी प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के एक ग्रामीण ने अपनी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिये जाने की आशंका जाहिर कर सनहा दर्ज कराया था जहां पुलिस मामले की छानबीन ने लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

