जहानाबाद. जिले की पुलिस ने बीती रात विभिन्न थानों के सहयोग से विशेष छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान फरार चल रहे कई आरोपितों और वारंटियों को पकड़कर जेल भेजा गया. नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शेखआलमचक से डोरी एक्ट के दो फरार सगे भाई मो. नदीम और मो. दिलशाद को गिरफ्तार किया। दोनों मो. अशरफ के पुत्र बताये जाते हैं. वहीं कल्पा थाना पुलिस ने मोटर चोरी के मामले में फरार चल रहे अमीरगंज निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार किया. उस पर पूर्व में दर्ज चोरी केस में लंबे समय से फरारी का आरोप था. इसी तरह मारपीट एवं हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे नीमा गांव निवासी शैलेश कुमार को पुलिस ने दबोचा. उधर, एससी-एसटी एक्ट के मामले में फरार चल रहे विक्की शर्मा, जो घोसी थाना क्षेत्र के वुणाबिगहा का रहने वाला बताया जाता है, को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

