अरवल.
बिहार के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, डीएम और एसपी के साथ बैठक की. बैठक का उद्देश्य निर्वाचन के बाद विधि-व्यवस्था बनाये रखना और मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराना था. मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र और स्ट्रांग रूम की सुरक्षा त्रिस्तरीय और अभेद्य हो, मतगणना केंद्र के चारों ओर धारा 144 लागू कर भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जाए व मोबाइल फोन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित हो. स्ट्रांग रूम सुरक्षा बल 24 घंटे सतर्क और ड्यूटी पर रहे. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु पुलिस और प्रशासनिक दलों की तैनाती समय पर पूरी हो. मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी और उल्लंघन पर कड़ी निगरानी की जायेगी. साथ ही, मतगणना के दिन सभी आवश्यक लॉजिस्टिक, सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं की अग्रिम तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्य सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

