9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanbad : छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, सभी पदाधिकारी समय पर रहें उपस्थित : डीएम

दीपावली व छठ पूजा पर्व के मद्देनज़र तथा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ संधारण हेतु जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की.

अरवल

. दीपावली व छठ पूजा पर्व के मद्देनज़र तथा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान कानून-व्यवस्था के सुदृढ़ संधारण हेतु जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक की. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी त्योहारों व निर्वाचन दोनों की दृष्टि से सतर्कता और समन्वय सर्वोपरि है. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर विधि-व्यवस्था व जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जाए. प्रत्येक छठ घाट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी समय पर अपने निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहें तथा लगातार निरीक्षण एवं निगरानी बनाए रखें. धनतेरस के दिन से ही सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सर्तकता के साथ अपने कार्यों का संचालन करेंगे. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को बाजार के साथ-साथ सभी छठ घाटों की साफ-सफाई ससमय करवाने हेतु निदेशित किया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को सभी बाजार, छठ घाट एवं अन्य स्थानों पर बिजली के तारों का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार मरम्मती करा लें. अग्नि शमन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपने अग्निशमन गाड़ियों को टीम के साथ इस प्रकार से रखेंगे कि आवश्यकता पड़ने पर ससमय उस स्थान पर पहुँच सके. पटाखा के अबैध बिक्री पर रोक लगाई जाए तथा प्रत्येक छठ घाट पर पटाखा पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगा. प्रत्येक छठ घाटों पर नियंत्रण कक्ष बनाते हुए पब्लिक एड्रेस सिस्टम रखना सुनिश्चित करेंगे. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति में अपने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. चिन्हित घाटों पर जो अति संवेदनसील है वहीं जिलास्तरीय कॉन्ट्रोल रूम बनाया जाए जिसमें एम्बुलेंश के साथ भी मेडिकल टीम भी रहे, इस संबंध में सिविल सर्जन को निदेशित किया गया. किसी भी प्रकार के जुलूस को लाईसेंस देने से पहले एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करें. जुलूसों में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा. गोताखोर घाटों पर प्रतिनियुक्त किये जाये साथ ही आवागमन की रास्ते की मरम्मती और रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था सभी घाटों पर सुनिश्चित किये जाने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने भी सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया.

कि अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती, संवेदनशील स्थलों की निगरानी एवं भीड़ प्रबंधन की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही रात में गस्ती बढ़ाई जाए. सभी पुलिस मजिस्ट्रेट अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर संवेदनसील रहेंगे. जिला पदाधिकारी ने यह भी कहा कि दीपावली के अवसर पर पटाखों के अनियंत्रित उपयोग, विद्युत सजावट एवं यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक प्रखंड में नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा और जिला नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क में रहेगा. किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में त्वरित सूचना एवं कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. दोनों वरीय पदाधिकारियों ने सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, समयबद्धता एवं संवेदनशीलता के साथ करें ताकि त्योहारों की पवित्रता एवं चुनाव की निष्पक्षता दोनों सुनिश्चित हो सके. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel