20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : अंडे की जगह बच्चों को दिया जा रहा है मौसमी फल

कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रैंडम चयनित विद्यालयों में प्रतिदिन फोन कर मध्याह्न भोजन से संबधित फोटोग्राफ की मांग की जाती है. इस आलोक में विद्यालयों द्वारा फोटोग्राफ कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को भेजा जाता है. विद्यालयों से प्राप्त फोटोग्राफ के अवलोकन से ज्ञात हो रहा है कि अधिकतर विद्यालय में शुक्रवार को अण्डा की जगह मौसमी फल ही दिया जा रहा है.

जहानाबाद नगर. कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से रैंडम चयनित विद्यालयों में प्रतिदिन फोन कर मध्याह्न भोजन से संबधित फोटोग्राफ की मांग की जाती है. इस आलोक में विद्यालयों द्वारा फोटोग्राफ कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को भेजा जाता है. विद्यालयों से प्राप्त फोटोग्राफ के अवलोकन से ज्ञात हो रहा है कि अधिकतर विद्यालय में शुक्रवार को अण्डा की जगह मौसमी फल ही दिया जा रहा है. जबकि कुपोषण दूर करने के उद्देश्य से बच्चों को अण्डा दिया जाना है. साथ ही कतिपय विद्यालयों में अंडा एवं मौसमी फल दोनों नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में संबंधित जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना द्वारा बताया गया कि शुक्रवार के दिन बच्चों को छुट्टी के समय अंडा, मौसमी फल दिया जाता है. निदेशक मध्याह्न भोजन योजना ने सभी डीइओ, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को पत्र लिखकर बताया है कि पूर्व में निदेशालय द्वारा यह निदेश दिया गया है कि मानक के अनुरूप बच्चों को शुक्रवार को दिये जाने वाले मेनू में प्राथमिकता के आधार पर एक सम्पूर्ण उबला अण्डा ही दिया जाय. जो बच्चा अंडा नहीं खाना पसंद करते हैं, केवल उनकों ही सेब या केला मौसमी फल दिया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel