Jehanabad Election. जहानाबाद नगर. राजकीय कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्काउट- गाइड ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत लोकतंत्र का उत्सव मनाएं. 11 नवंबर को वोट जरूर डालें, आपका वोट- बिहार की ताकत के साथ सभी मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील किया. इन्होंने कहा की स्काउट- गाइड सुगम मतदान के उद्देश्य से जिला दिव्यांगजन कोषांग द्वारा निर्धारित बूथ पर मतदाताओं को सहयोग करने के लिए मौजूद रहेंगे, इसी दिन दिव्यांग तथा वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग करेंगे जो व्हीलचेयर सहायता, छायादार जगह पर बैठने, पंक्तिबद्ध लगाने से संबंधित सेवा देंगे, उपरोक्त कार्यो के लिए सभी को प्रशिक्षित कर दिया गया है. वहीं स्काउट- गाइड सेवा भावना का परिचय देते हुए निरंतर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेषित कर रहे हैं. मौके पर कंपनी कमांडर खुशी कुमारी, दलनायक गौतम कुमार के साथ सैकड़ो की संख्या में स्काउट- गाइड ने मतदाता जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को 11 नवंबर को अपने संबंधित बूथ पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निरंतर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के बीर्रा और भगवानपुर गांव तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 116 एवं 117 में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

