अरवल. विधानसभा आम निर्वाचन की सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर स्वीप कोषांग नोडल माला कुमारी के नेतृत्व में बिहार राज्य भारत स्काउट-गाइड जिला के कार्यालय जीए उच्च विद्यालय अरवल में भारत स्काउट गाइड कैडेट के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ लिया गया. वहीं उक्त विद्यालय से पूरे शहर एवं मुहल्ले में भारत स्काउट और गाइड कैडेट के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में भारत स्काउट गाइड कैडेट के द्वारा विभिन्न प्रकार का स्लोगन मेरा वोट, मेरा अधिकार, पहले मतदान फिर जलपान, सब काम छोड़ कर 11 नवंबर को वोट कर, स्लोगन के साथ मतदाताओं को जागरूक किया गया. वहीं स्वीप नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का वोट होना है, इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान भारत स्काउट और गाइड के द्वारा निकाला जा रहा है. वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुर्था परमानंद पासवान ने बताया कि आप सभी स्काउट और गाइड कैडेट जिला का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान निकालकर मतदाताओं को जागरूक करें. वहीं जिला संगठन आयुक्त राजेश कुमार ने बताया कि भारत स्काउट गाइड पूरे जिले में सभी गांव तक जाकर मतदाता जागरूकता अभियान करेगा. मौके पर स्काउट मास्टर अभिषेक कुमार वर्मा, राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित स्काउट मास्टर शकील अहमद, स्काउट रोशन राज, प्रिंस कुमार, गाइड अनु कुमारी, पूजा कुमारी, सलोनी, शिंपू कुमारी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

