जहानाबाद.
नगर थाना क्षेत्र के राजाबाजार बाजार समिति मोड़ संकट मोचन मंदिर के समीप बीती रात चोरों ने पेंट दुकान को अपना निशाना बनाया और वेंटीलेटर के रास्ते दुकान में प्रवेश कर काउंटर में रखे 1 लाख 40 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. इस संदर्भ में परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसवां गांव निवासी पप्पू शर्मा ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है.
सूचक ने बताया है कि संकट मोचन मंदिर के समीप उनका हार्डवेयर का दुकान है गुरुवार की रात प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए. अगले दिन शुक्रवार की सुबह जब दुकान के पास आए तो देखा कि दुकान का वेंटीलेटर खुला हुआ है. इसके बाद ताला खोलकर दुकान में प्रवेश किया तो पाया कि काउंटर का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे एक लाख 40 हजार रुपये नकद गायब हैं. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व भी संकट मोचन मंदिर के समीप चोरों ने एक दुकान को निशाना बनाया था और हजारों की संपत्ति गायब कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

