21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : किशोरी के लापता होने पर जाम की सड़क, अलीगढ़ से बरामद

पाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर-मुरारी गांव की एक किशोरी के लापता होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह सरस्वती मोड़ के समीप एनएच-33 को जाम कर दिया.

काको. पाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर-मुरारी गांव की एक किशोरी के लापता होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह सरस्वती मोड़ के समीप एनएच-33 को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के बीच करीब दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ग्रामीणों के अनुसार संजय शर्मा की पुत्री सौम्या कुमारी अपनी मां के साथ जहानाबाद स्थित एक डेरा में रहकर पढ़ाई करती है. मंगलवार को वह गांव में एक शादी समारोह में आयी थी. बुधवार की सुबह वह जहानाबाद लौटने के लिए निकली, लेकिन वहां नहीं पहुंची. देर शाम तक खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने पाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसकी बरामदगी की गुहार लगायी. गुरुवार सुबह तक कोई सुराग न मिलने पर परिजन आक्रोशित हो गये और त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये. सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और काको थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों को आश्वासन दिया कि खोजबीन लगातार जारी है. थानाध्यक्ष श्यामकिशोर पांडेय ने बताया कि आवेदन मिलते ही एफआइआर दर्ज कर मोबाइल लोकेशन समेत विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी गयी थी. जांच के दौरान सूचना मिली कि सौम्या दिल्ली जाने वाली मगध ट्रेन में देखी गयी है. उसके आधार पर अलीगढ़ रेल पुलिस की सहायता से उसे सकुशल बरामद कर लिया गया है. उसे जहानाबाद लाने के लिए पुलिस टीम अलीगढ़ भेजी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद ही मामले की वास्तविकता स्पष्ट होगी. किशोरी की बरामदगी की खबर से परिजनों ने राहत की सांस ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel