मोदनगंज
. ओकरी थाना क्षेत्र के टरमा मठ के ग्रामीण ने चंधारिया पुल के पास सड़क जाम कर दिया. बताया जाता है की टरमा मठ निवासी संतोष कुमार 9 अक्टूबर से लापता है. लापता होने के बारे में संतोष कुमार की पत्नी ललिता देवी ने ओकरी थाना में लिखित आवेदन दिया है जिसमें जिक्र किया है कि मेरे पति जो एक कम्पनी में नौकरी करते हैं जो 9 तारीख की सुबह 8 बजे अपने घर से पटना नौकरी करने के लिए निकला. ड्यूटी खत्म कर घर टरमा मठ लौट रहा था. रात 8 बजे मोबाइल से उनसे बात भी हुई उसके एक घंटे के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा. काफी खोजबीन किया. इसके बाद 11 अक्टूबर को थाने में आवेदन दे दिया हूं लेकिन अब तक संतोष की बरामदगी नहीं होने के कारण टरमा मठ के लोगों ने चंधरिया पुल पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया एवं मसौढ़ी-एकंगरसराय रोड को जाम कर दिया. करीब 3 घंटे तक सड़क जाम रहा. ओकरी थाना प्रभारी पवन कुमार दास ने बताया कि कि गुमशुदा को बरामद कर लिया जायेगा. आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

