32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: जहानाबाद में दो सगे भाइयों को वाहन ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, मां गंभीर रूप से घायल

Road Accident: जहानाबाद में दो सगे भाइयों को वाहन ने कुचल दिया. जिसके बाद मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Road Accident: जहानाबाद के कलेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर बेलसार के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. सोहसा गांव के दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. मृतक सोहसा गांव निवासी समीर शर्मा के 17 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार और छोटा भाई सर्वेश शर्मा छह वर्ष अपनी मां अर्चना कुमारी 35 वर्ष के साथ बाइक पर सवार होकर अरवल जा रहे थे. संतोष ने हाल ही में दसवीं की परीक्षा पास की थी. वह अपने भाई सर्वेश का इलाज कराने के लिए सुबह घर से निकला था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी.

छोटा भाई के इलाज के लिए मां के साथ अरवल जा रहा था संतोष

मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. वह आशा वर्कर है, घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. महेंदिया थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घायल महिला को पहले कलेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पटना एम्स भेजा. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे की खबर फैलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. मृतकों के पिता समीर शर्मा को सूचना दे दी गयी है. वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं.

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

मृतक संतोष की मां की मौत के बाद पिता ने मौसी अर्चना से ही शादी की थी. मृतक तीन भाई था जिसमें दो भाई की मौत हो गयी. संतोष भाइयों में सबसे बड़ा था और सर्वेश छोटा भाई था. ग्रामीणों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर हादसे होते हैं, प्रशासन ध्यान नहीं देती. सूचना मिलने पर सीओ सर्वेश कुमार सिन्हा और पंचायती राज पदाधिकारी रंजीत कुमार मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया. सड़क जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस ने यूडी मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. इस हादसे ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं. ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें.

Also Read: Road Accident: सीवान में भीषण सड़क हादासा, बैंक जाने के दौरान पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel