जहानाबाद नगर.
सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निदेशक के निर्देश के आलोक में गायत्री कुमारी, संयुक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के द्वारा काको नगर पंचायत, घोसी नगर पंचायत, घोसी प्रखंड एवं काको प्रखंड में कबीर अन्त्येष्टि एवं सामाजिक सुरक्षा के तहत आने वाली अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई. विदित हो कि सामाजिक सुरक्षा के तहत राज्य में छह पेंशन योजनाएं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय विधवा पेंशन, राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं बिहार निशक्तता पेंशन योजना चलायी जा रही है, जिसके अंतर्गत जिले में 130000 से ज्यादा लाभुक सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे हैं. अनुदान योजनाओं में कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना ,मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना, मुख्यमंत्री कुष्ठ कल्याण योजना ,मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना संचालित है जिसके तहत जिला वासियों को लाभ मिल रहा है. कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत 1045 आवेदन चालू वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुए हैं जिनमें से 730 परिवारों को लाभ मिल चुका है. इनमें से नगर पंचायत काको एवं प्रखंड काको में ही अकेले 285 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 236 आश्रित परिवारों को इसका लाभ प्रदान कर दिया गया है. वहीं घोसी प्रखंड एवं घोसी नगर पंचायत संयुक्त रूप से 89 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 66 परिवारों को लाभ दे दिया गया है. राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत पूरे जिले में 265 आवेदनों की स्वीकृति चालू वित्तीय वर्ष में हुई है. वहीं मुख्यमंत्री परिवार लाभ के तहत 102 आवेदन स्वीकृत हुए हैं. समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक गायत्री कुमारी के द्वारा मुख्य रूप से कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की बृहद स्तर पर जांच की गई एवं नगर पंचायत क्षेत्र में वार्ड पार्षदों के साथ विमर्श एवं उन्मुखीकरण भी किया गया. नगर पंचायत काको में कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के द्वारा कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के आवेदनों एवं अभिलेख को जांच एवं समीक्षा के लिए उपस्थापित किया गया. नगर पंचायत काको में अभिलेखों का विधिवत संधारण किया जा रहा है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रोसेसिंग में भी तेजी आई है. प्रखंड कार्यालय काको में बीडीओ की उपस्थिति में पंचायतस्तरीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिव के साथ बैठक आहूत की गयी. बैठक में संयुक्त निदेशक के द्वारा काको में सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न योजनाओं में लक्ष्य से ज्यादा कार्यान्वन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की गयी. इसके साथ ही इस बात के लिए भी प्रोत्साहित किया गया कि प्रयास करें कि कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत अर्हता रखने वाले जो भी शोक संतृप्त परिवार है, उन्हें 100 प्रतिशत लाभ मिले एवं यह लाभ त्वरित उन्हें प्राप्त हो. बीडीओ के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि काको प्रखंड में सामाजिक सुरक्षा की योजनाएं उनकी प्राथमिकता है एवं इसमें और भी बेहतर कार्यान्वन सुनिश्चित किया जायेगा. बीडीओ घोसी के कार्यालय प्रकोष्ठ में भी पंचायत सचिवों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में संयुक्त निदेशक के द्वारा पंचायत स्तर के सचिवों एवं जनप्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि समाज कल्याण की योजनाएं गरीबों एवं वंचितों के लिए अति महत्वपूर्ण है, दिव्यांगजनों, वृद्धों एवं विधवा माताओं-बहनों के लिए पेंशन की योजनाएं हो या गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे परिवार के सदस्य की मृत्यु के बाद अनुदान की बात हो, लोगों को जागरूक करें एवं अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जाने वाली संबल के तहत सहायक उपकरणों एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की योजनाएं भी अति महत्वपूर्ण है, दिव्यांगों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराए एवं संबंधित कार्यालय या निर्धारित पोर्टल से आवेदन करने के सभी प्रयास करें. समीक्षा बैठक के अंतिम चरण में संयुक्त निदेशक के द्वारा नगर पंचायत घोसी में वार्ड पार्षदों ,नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ भी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में नव नियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा भरोसा दिलाया गया कि पूर्व में घोसी पंचायत में कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत आवेदनों की संख्या अत्यंत कम रही है. इसमें तुरंत सुधार कर लिया जाएगा एवं चालू बीते वर्ष में ही दिए गए लक्ष्य के अनुरूप लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जायेगा. अपने एक दिवसीय तथापि विस्तृत समीक्षा एवं उन्मुखीकरण की बैठक में संयुक्त निदेशक द्वारा बताया गया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अनुदान योजनाओं के तहत जो कार्य किया जा रहे हैं, उनमें धरातल पर जो भी तकनीकी या व्यावहारिक समस्याएं आ रही हैं, उनके समाधान के लिए जिला समाज सुरक्षा कोषांग एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय तत्पर हैं. उनके द्वारा पोर्टल एवं अन्य तकनीकी स्तर पर भी जो सुधार के लिए प्राप्त हुए सुझाव पर विभागीय स्तर से विचार करने के लिए आश्वस्त किया गया. उन्होंने जिला समाज सुरक्षा कोषांग को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों एवं नवगठित नगर पंचायत के कर्मियों एवं पंचायत सचिव के लिए उन्मुखीकरण का कार्यक्रम पुनः आयोजित करना सुनिश्चित करें. समीक्षा कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा पूनम कुमारी भी उपस्थित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

