अरवल. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुर्था विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता निर्वाचित पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता रतन परवेज ने की. बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों ने भाग लिया. बैठक के दौरान मतदाता सूची, मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, आवश्यक सामग्री के सुरक्षित भंडारण, कर्मियों के प्रशिक्षण और आदर्श आचार संहिता के पालन पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही, स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया. रतन परवेज ने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव तैयारियों की निरंतर समीक्षा करने और समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य एक संवैधानिक दायित्व है और सभी अधिकारी तत्परता एवं निष्पक्षता से अपना कर्तव्य निभाएं. बैठक के अंत में सभी को यह सुनिश्चित करने कहा गया कि हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे और शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

