13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौच के लिए गयी नाबालिग से दुष्कर्म

परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गयी एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

रतनी.

परसबिगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गयी एक किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में पीड़ित किशोरी के परिजन के आवेदन पर थाने में गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरी बेटी शौच के लिए घर से बाहर में गयी थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. किसी तरह उक्त युवक के चंगुल से भाग कर लड़की अपने घर आयी तथा सारी बात अपने परिजन को बताया. इसके बाद परिजन के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा, जहां उसका मेडिकल जांच कराया गया है. वहीं युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि दुष्कर्म का एक मामला आया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर किशोरी का मेडिकल जांच कराया गया है. वहीं 164 के बयान के लिए मंगलवार को न्यायालय भेजा जायेगा.

लापता व्यक्ति की पुलिस कर रही तलाश : काको.

स्थानीय बाजार के रामनगर मुहल्ला निवासी उदय प्रसाद नामक व्यक्ति गुरुवार को सुबह से ही लापता हो गया, जिसे खोजने के लिए परिवार वालों ने बहुत प्रयास किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका है. परिवार वालों का रो -रो कर बुरा हाल है. सब लोग अनहोनी से डरे सहमे हैं. परिवार वालों ने थक- हारकर शुक्रवार को काको थाने में आवेदन देकर खोजने की गुहार लगाया है. परिवार वालों के अनुसार गुरुवार की सुबह रोज की भांति वह मॉर्निंग वॉक के लिए काको बाजार तरफ गए थे, जो दोपहर तक लौटकर घर नहीं पहुंचे, जिससे परिवार वालों की चिंता बढ़ गयी और चारों तरफ ढूंढने लगे, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. थाने में दिए आवेदन के अनुसार गायब हुए व्यक्ति को लकवा मारे हुए था और वह बोलने में असमर्थ थे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पता लगाने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें