कुर्था
. राजेपुर गांव के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजेपुर गांव स्थित जर्जर पुल के पुनर्निर्माण को 26 लाख रुपये की लागत से स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य सरकार के निर्देश पर इस पुल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जायेगा. इस पुल की स्थिति पिछले कई वर्षों से बेहद खराब थी, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी. ग्रामीणों का कहना है कि पुल की जर्जर हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं, वहीं कई जगहों पर रेलिंग टूट चुकी थी, जिससे गिरने का खतरा हमेशा बना रहता था. पुल के ठीक बाद स्थित खतरनाक मोड़ दुर्घटनाओं की आशंका को और बढ़ा देता है. राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत अब ऐसे सभी पुराने और जर्जर पुलों के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
राजेपुर पुल के निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलते ही गांव में खुशी की लहर है. इस मौके पर गांव निवासी वीरेंद्र यादव, उत्तम यादव, इकबाल समेत कई ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए कहा कि पुल के बनने से आवागमन में बहुत सहूलियत होगी और गांव का संपर्क मार्ग बेहतर हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

