घोसी
. कैरवां गांव में एक बंद घर का निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने 50 हजार रुपये नकद समेत करीब चार लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि कैरवां गांव निवासी प्रमोद शर्मा के बंद घर में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर गया और घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से किवाड़ में बरेठा को लगा दिया फिर घर के अंदर वाले कमरे का ताला तोड़कर घर में रखे ट्रंक का ताला तोड़ कर उसमें रखा 50 हजार रुपये नकद समेत स्वर्ण आभूषण एवं कीमती वस्त्र चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि रविवार को प्रमोद शर्मा के पुत्री गोतिया के घर में छठ पर्व को लेकर आई और बगल के घर में रखे अपने घर की चाबी लेकर जब अपने घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला खोला तो देखा कि किवाड़ में अंदर से बरेठा लगा हुआ है फिर इसकी जानकारी अगल बगल के लोगों को दी गई. सूचना पाकर अलग बगल के लोग जुटे तो घर के छत के सहारे घर में प्रवेश कर मुख्य दरवाजे में अन्दर से लगे बरेठा को खोला गया. मुख्य दरवाजे का किवाड़ खुलने पर घर में प्रवेश किया तो देखा कि घर के अन्दर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे में जब प्रवेश किया तो देखा कि घर में रखा ट्रंक का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा हुआ है. जब इसकी छानबीन की गई तो पाया कि ट्रंक में रखा 50 हजार रुपये नकद समेत करीब चार लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण एवं कीमती वस्त्र नहीं है फिर इसकी सूचना घोसी थाने को दी गई. सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर इसकी छानबीन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

