8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : आभूषण व नकद समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी

लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान जहां पूरा क्षेत्र पूजा-अर्चना में मग्न था, वहीं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खटांगी गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.

वंशी

. लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान जहां पूरा क्षेत्र पूजा-अर्चना में मग्न था, वहीं सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के खटांगी गांव में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. गांव निवासी गौरीशंकर गुप्ता के घर से चोरों ने करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामग्री पर हाथ साफ कर दिया. घटना की प्राथमिकी मानिकपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज करायी गयी है.

पीड़ित परिवार के अनुसार, रविवार की रात गौरीशंकर गुप्ता की माता घर पर अकेली थीं. उन्होंने बताया कि रात में खाना खाकर मेन गेट समेत सभी दरवाजे बंद कर अपने कमरे में सो गयी थीं. रात करीब 12 बजे तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन करीब दो बजे नींद खुली तो देखा कि बहू का अटैची खुला पड़ा है और कपड़े व सामान बिखरे हुए हैं. जब मेन गेट की ओर गईं तो पाया कि दरवाजा खुला हुआ है. उन्होंने तुरंत अपने बेटे को, जो पटना में काम करता है, फोन पर घटना की जानकारी दी. परिजनों ने रात में ही पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही मानिकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की. पुलिस ने फिंगरप्रिंट सैंपल लिए और आसपास के लोगों से पूछताछ की. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे, फिर आंगन की सीढ़ी से नीचे उतरकर मेन गेट खोलकर बाहर निकल गये. चोरों ने करीब छह लाख के आभूषणों के साथ नकदी और कपड़े भी चोरी कर लिए। फिलहाल पुलिस आसपास के संदिग्धों की तलाश में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel