22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : कारा सुधार एवं मानवाधिकार संवेदनशीलता को प्राथमिकता देना आवश्यक : न्यायाधीश

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से मंडल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य कारा प्रशासन की कार्यप्रणाली, कैदियों की मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था. निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने सबसे पहले कारा अस्पताल का जायजा लिया.

काको

. जिला एवं सत्र न्यायाधीश बृजेश कुमार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजीत कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से मंडल कारा का निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य कारा प्रशासन की कार्यप्रणाली, कैदियों की मूलभूत सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था का प्रत्यक्ष मूल्यांकन करना था. निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने सबसे पहले कारा अस्पताल का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सकीय व्यवस्था, दवाओं की उपलब्धता और भर्ती कैदियों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इसके बाद महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवासीय व्यवस्था, स्वास्थ्य, सुरक्षा तथा स्वच्छता को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. न्यायाधीश ने बैरकों सहित पूरे कारा परिसर का भ्रमण कर कैदियों की दिनचर्या, भोजन व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा भी की. निरीक्षण दल ने कारा परिसर में स्वच्छता, अनुशासन, समयबद्ध कार्य प्रणाली और तकनीकी प्रबंधन को संतोषजनक पाया. जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जेल प्रशासन द्वारा बेहतर माहौल बनाये रखने के प्रयासों की सराहना की और कहा कि कारा सुधार एवं मानवाधिकार संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते रहना आवश्यक है. जेल अधीक्षक अजीत कुमार ने निरीक्षण दल को कारा संचालन से संबंधित अद्यतन जानकारी दी और सुधारात्मक पहलों की रूपरेखा साझा की. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक भोला प्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक निधि कुमारी, राजीव रंजन, मो अख्तर हुसैन, पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य कारा कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel