जहानाबाद नगर. मंडई वीयर परियोजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग बिहार संतोष कुमार मल्ल ने डीएम अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में मोदनगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टंडवा बेतरनी, जलालपुर मौजा, सकरौडा, शादीपुर, विमलपुर, बडकी अकौना और मिल्की गांव का दौरा किया. प्रधान सचिव ने इन गांवों में कैंपों का निरीक्षण किया और भू-स्वामियों से भूमि अधिग्रहण की कागजातों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने मोदनगंज के सीओ को निर्देश दिया कि सभी भू-स्वामियों से भूमि अधिग्रहण के लिए कागजात जल्द-से-जल्द एकत्र कर कार्यालय में जमा किये जाएं, ताकि मुआवजे का भुगतान समय से किया जा सके. प्रधान सचिव ने बताया कि जल संसाधन विभाग बिहार ने मंडई वीयर परियोजना के लिए 31.81 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है और जैसे ही कागजात पूरे होंगे, मुआवजे का भुगतान शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा, उन्होंने सीओ से परियोजना के प्रभावित रैयतों को एलपीसी त्वरित गति से निर्गत करने का निर्देश भी दिया. डीएम ने बताया कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेजी से चल रही है और प्रभावित रैयतों को नोटिस जारी किये जा रहे हैं. प्रधान सचिव ने कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग को घर-घर जाकर नोटिस वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को कैंप स्थलों पर ससमय उपस्थित रहकर मुआवजा भुगतान की कार्रवाई में तत्परता बरतने की हिदायत दी गयी, ताकि मंडई वीयर परियोजना का काम बिना किसी रुकावट के जारी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

