13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : दुर्गा पूजा पर बिजली आपूर्ति रहेगी निर्बाध, बनाया गया कंट्रोल रूम

दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कड़े इंतजाम किये हैं.

जहानाबाद सदर.

दुर्गा पूजा के अवसर पर बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कड़े इंतजाम किये हैं. बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु जिले में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है और तकनीकी टीमों का गठन कर उन्हें चौकस किया गया है. कंपनी के कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी ने बताया कि, सहायक अभियंता, जूनियर इंजीनियर और बिजली मिस्त्रियों को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है. इसके अलावा पूजा के दौरान टीम अलग-अलग इलाकों में नियमित भ्रमण करेगी ताकि किसी प्रकार की बिजली बाधा की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जा सके.

पूजा-पंडालों पर जारी किया गया कंट्रोल रूम नंबर : पूजा के दौरान संभावित बिजली समस्याओं से निबटने के लिए शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में बनाये गये सभी पूजा-पंडालों पर कंट्रोल रूम नंबर बोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है. यदि किसी पंडाल या क्षेत्र में बिजली कटौती या फॉल्ट की समस्या आती है, तो लोग सीधे कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं, जिससे टीम मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत ठीक कर सके. दुर्गा पूजा के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जहां देर रात तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. ऐसे में यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो लोगों को काफी असुविधा होती है. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पहले से सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel