कलेर . पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या बेलांव सोन नदी से अवैध बालू लदे एक ब्लू रंग के ट्रैक्टर को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस को देखते ही मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि गश्ती के दौरान बेलांव स्थित सोन नदी में संदिग्ध अवस्था में एक ट्रैक्टर दिखाई दिया जिस पर बालू लोड था. पुलिस की आने की भनक मिलते ही ट्रैक्टर चालक ने बालू को अनलोड कर इंजन से डाला को काटकर ट्रैक्टर के इंजन को भगाने का असफल प्रयास किया. हालांकि मौके से चालक फरार होने में सफल रहा. इसके बाद उक्त ट्रैक्टर को जेसीबी मशीन के सहारे सोन नदी से जैसे-तैसे बाहर निकालने में सफल रहे. मौके पर ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया और अज्ञात चालक एवं उसके मालिक के खिलाफ अवैध खनन का मामला दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

