करपी
. स्थानीय थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर रविंद्र मिश्रा मकान से तीन अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद किया है. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार के नेतृत्व में की गयी. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेरपुर गांव निवासी रविंद्र मिश्रा का अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
इस विवाद के बाद करपी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर छापेमारी शुरू की. छापेमारी दल में पीएसआइ रोहित कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी पप्पू कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. तलाशी के दौरान रविंद्र मिश्रा के घर से पुलिस ने तीन अर्धनिर्मित देसी कट्टा बरामद किया. करपी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल ने बताई कि बरामद हथियारों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि हथियार निर्माण का स्रोत कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

