कुर्था. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर शनिवार को मानिकपुर थाने की पुलिस ने मानिकपुर व गया के बॉर्डर पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन को रोक-रोक कर वाहन की डिक्की, कागजात समेत विभिन्न प्रकार की जांच की गई. इस संबंध में मानिकपुर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. चेकिंग के दौरान वाहन की डिक्की, कागजात समेत विभिन्न बिंदुओं पर सघन चेकिंग अभियान हो रही है. उन्होंने कहा कि मानिकपुर थाना के गया व अरवल जिले के बॉर्डर पर चेकिंग अभियान लगाई गई है ताकि आने-जाने वाले सभी दो पहिया से लेकर चार पहिया वाहन समेत विभिन्न वाहनों की सघन तलाशी ली जा सके. वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा एसआइ नीरज कुमार, दिनेश कुमार पासवान समेत पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

