8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : पुलिस ने 12 घंटे के अंदर लापता किशोरियों को किया बरामद

टेहटा थाना की पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 12 घंटे के अंदर दो लापता किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया.

मखदुमपुर

. टेहटा थाना की पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के मात्र 12 घंटे के अंदर दो लापता किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन युवतियां घर से घूमने निकली थीं. शाम होने पर उनमें से एक युवती घर लौट आई, जबकि बाकी दो वापस नहीं आईं. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला. थक-हार कर परिजनों ने टेहटा थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी. आवेदन मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान और गहन पूछताछ के आधार पर छानबीन शुरू की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर दोनों किशोरियों को अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लोदीपुर गांव निवासी टेंपों चालक रमेश कुमार दोनों लड़कियों को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. पुलिस ने आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और विश्वास की भावना देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel