जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के औदानचक एवं किनारी से सबमर्सिबल चोरी कर भाग रहे दो चोर को पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ा गया चोर परसबिगहा थाना क्षेत्र के रंगूबिगहा का रहने वाला सुबोध कुमार एवं टेहटा थाना क्षेत्र के रामपुर का रहने वाला अजीत कुमार बताया जाता है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही चोरी में प्रयोग किए जाने वाले मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया है कि बीती रात औदानचक के सोनू यादव एवं किनारी के लालमुनी ठाकुर का सबमर्सिबल चोरी हुआ था. सबमर्सिबल चोरी करने के बाद बाइक से भाग रहे चोर ने पुलिस की गश्ती गाड़ी देखा तो मोटरसाइकिल को एक ईंट भट्ठे में छुपा दिया और सबमर्सिबल को भी झाड़ी में छुपा कर पुलिस की नजरों से बचने के लिए दोनों चोर छुप गए, लेकिन औदानचक के समीप मछली मार रहे ग्रामीणों को कीचड़ लगे संदिग्ध चोरों पर शक हो गया और उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पूछताछ शुरू की तो वह ग्रामीण को भ्रमित करना शुरू कर दिया. इसके बाद ग्रामीण ने गश्ती गाड़ी को देखकर संदिग्ध चोर को रात्रि में ही पुलिस के हवाले कर दिया. सबमर्सिबल चोरी का मामला उस समय प्रकाश में आया, जब बुधवार की सुबह किनारी एवं औदानचक के दो किसान कल्पा थाने में सबमर्सिबल चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे तब पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पकड़े गए दोनों संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सबमर्सिबल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और सबमर्सिबल चोरी कर छुपाए गए जगह की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी गए दोनों सबमर्सिबल को बरामद कर लिया है. इधर जिले की पुलिस ने लूटे गए एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.
बताया जाता है कि अपराधी पुलिस को देख कर लूटे गए मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस जब्त कर थाना लाई है और मामले की तहकीकात में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

