19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad News : बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जिला स्तर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीएम के निर्देश पर जिलास्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.

अरवल. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डीएम के निर्देश पर जिलास्तर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार ने की. इसमें अधिकारियों, शिक्षकों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं के उन्मूलन के लिए सदैव सतर्क और सक्रिय रहेंगे. उपस्थित लोगों ने प्रतिज्ञा की कि वे अपने परिवार और समुदाय में बाल विवाह न होने देने के लिए जागरूकता फैलाएंगे और बालकों-बालिकाओं के सुरक्षित, शिक्षित और स्वावलंबी भविष्य के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. अभियान को व्यापक जनभागीदारी से जोड़ने के उद्देश्य से जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर समानांतर रूप से शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि समाज बाल विवाह उन्मूलन के प्रति प्रतिबद्ध है. जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी बाल विवाह संबंधी सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों या हेल्पलाइन नंबर 181 पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके. यह पहल बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel