कुर्था. स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जमानत पर रिहा अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. हत्या, डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट और शराब तस्करी जैसे मामलों में संलिप्त रहे और न्यायालय से जमानत पर छूटे अपराधियों के घर-घर जाकर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में भौतिक सत्यापन किया गया. यह कार्रवाई एसपी डॉ. इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर की गयी. सत्यापन के दौरान पुलिस ने अपराधियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे आपराधिक गतिविधियों को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान जरूरी है. इस अभियान में थाना के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे. पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में एक सकारात्मक संदेश गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

