8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : बाजार समिति परिसर में फैली गंदगी से लोगों को हो रही परेशानी

शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति के प्रांगण में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद सदर. शहर के राजाबाजार में स्थित बाजार समिति के प्रांगण में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि बाजार समिति प्रांगण में फल मंडी का संचालन हो रहा है. लोक आस्था के महापर्व पर फल मंडी में भारी मात्रा में फलों की बिक्री हुई थी. फल विक्रेता बाहर से भारी मात्रा में केला, सेब, संतरा, विदाना समेत अन्य फल मंगवाए थे. लोगों द्वारा जम कर खरीदारी भी की गयी. इस दौरान फल विक्रेता केला के थंब को काटकर इधर-उधर फेंक दे रहा था. लोग फल खरीद रहे थे और फल विक्रेता कहीं सेब का कार्टन खोल कर फेंक दिया तो कहीं केला का थंब फेंक दिया. चारों ओर बाजार समिति परिसर में कचरा फैल गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि लोक आस्था का महापर्व समाप्त हो चुका है फिर भी फल मंडी में चारों ओर गंदगी लगा हुआ है जिसको हटाने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है. मौसम खराब हो जाने के कारण हल्की-हल्की बारिश भी हो रही है, बारिश के कारण फल मंडी में फैले हुए गंदगी की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पैदल चलना हो गया है मुश्किल फल मंडी में चारों ओर गंदगी फैले रहने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ज्ञात हो कि फल मंडी के अंदर अभी निर्माण कार्य चल रहा है तथा एफसीआइ के गोदाम रहने के कारण भारी मात्रा में ट्रक भी आता है. निर्माण कार्य करने की वजह से बालू एवं गिट्टी भी आ रहा है. यही नहीं, स्थानीय कुछ व्यापारियों द्वारा बाजार समिति परिसर को व्यवसाय के रूप में भी प्रयोग कर रहे हैं. गिट्टी एवं बालू को गिरा कर बिक्री करते रहते हैं. गिट्टी एवं बालू सड़क पर फैल गया है जिसकी वजह से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel