29.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सार्वजनिक स्थलों पर सरकारी चापाकलों की कमी से पेयजल के लिए भटकते हैं राहगीर

शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर चापाकलों की कमी के कारण राहगीरों को पेयजल संकट से जुझना पड रहा है.

जहानाबाद नगर.

शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर चापाकलों की कमी के कारण राहगीरों को पेयजल संकट से जुझना पड रहा है. जैसे-जैसे तापमान में बढोतरी होती जा रही है. लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी की भी अधिक आवश्यकता महसुस होते जा रहा है. ऐसे में शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल के अभाव के कारण लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी का सहारा लेते देखे जा रहे हैं. या फिर आसपास के होटलों में जाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. ऐसे में कई बार होटल संचालक राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार भी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. शहरी क्षेत्र में अरवल मोड़, अस्पताल मोड़, काको मोड़, अंबेदकर चौक जैसे कई महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास सरकारी चापाकल नहीं रहने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी से जुझना पड रहा है. इन स्थानों पर पूरे दिन लोगों का आवागमन लगा रहता है. ग्रामीण इलाकों से भी बडी संख्या में लोग जिला मुख्यालय में इन स्थानों पर पहुंचते हैं, जहां उन्हे पेयजल के लिए भी भटकना पड़ता है. सदर अस्पताल के आसपास भी सरकारी चापाकल नहीं होने के कारण ग्रामीण इलाकों से इलाज कराने आने वाले मरीज के परिजनों को पेयजल के लिए भटकने को मजबुर होना पडता है.कई स्थानों पर लगा चापाकल का मिटा अस्तित्वशहरी क्षेत्र में लोगों की प्यास बुझाने के उदेश्य से पूर्व के वर्षो में कई स्थानों पर चापाकल लगाया गया था. जिससे राहगीर अपनी प्यास बुझाते थे. साथ हीं आसपास के व्यवसायी भी इसका लाभ उठाते थे. अस्पताल मोड के आसपास सडक किनारे दो-तीन स्थानों पर सरकारी चापाकल गाड़ा गया था. धीरे-धीरे इन सभी चापाकलों का अस्तित्व मिटता गया. ऐसा हीं हाल मोड के अलावे अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों का भी है. जहां पूर्व के वर्षो में चापाकल तो लगा था लेकिन धीरे-धीरे उसका अस्तित्व मिटता गया. ऐसे में अब राहगीरों को पेयजल संकट से जुझना पड रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी

सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जायेगा. कई स्थानों पर नल से जल की व्यवस्था कराया गया है. जहां आवश्यकता होगी वहां पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.- दीनानाथ सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें