10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता महिला का शव ढूंढ़ने के लिए मायके वालों ने एनएच को किया जाम

पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद गुरुवार की रात से गायब महिला को ढूंढने की मांग को लेकर उसके मायके वालों ने शहर के अस्पताल मोड़ के निकट पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया, जिसके कारण एनएच पर आवागवन पूरी तरह से ठप है. दरअसल शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने दरधा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा था. जब तक महिला के परिजनों को स्कूल सूचना मिली और वे लोग नदी के किनारे पहुंचे तब तक लाश कहीं दूर बह चुका था

जहानाबाद. पति-पत्नी के बीच झगड़े के बाद गुरुवार की रात से गायब महिला को ढूंढने की मांग को लेकर उसके मायके वालों ने शहर के अस्पताल मोड़ के निकट पटना-गया एनएच 83 को जाम कर दिया, जिसके कारण एनएच पर आवागवन पूरी तरह से ठप है. दरअसल शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने दरधा नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ देखा था. जब तक महिला के परिजनों को स्कूल सूचना मिली और वे लोग नदी के किनारे पहुंचे तब तक लाश कहीं दूर बह चुका था. अब महिला के मायके वाले नदी से शव ढूंढने की मांग को लेकर सुबह से जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, जब शाम तक एनडीआरएफ की टीम जहानाबाद नहीं पहुंची तो उन लोगों का सब्र जवाब दे गया और मायके वालों ने शहर के अस्पताल मोड़ के निकट एनएच 83 को जाम कर दिया. दरअसल परसबिगहा थाना क्षेत्र के गोडिहा गांव की वंदना कुमारी, सुमेरा गांव के विवेक कुमार से ब्याही गयी थी. ये लोग जहानाबाद शहर के दक्षिणी दौलतपुर मठिया के निकट मकान बनाकर रह रहे हैं. गुरुवार की रात पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. पति बेटी को बेरहमी से मार रहा था. इसी बात को लेकर पत्नी ने विरोध किया, तो उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद वंदना कुमारी उर्फ चुन्नी रात में ही घर छोड़कर कहीं चली गयी. विवेक कुमार ने इसकी सूचना रात में ही उसके मायके वालों को दी. सड़क जाम कर रहे वंदना के चचेरे भाई अजय कुमार ने बताया कि रात से ही लोग खोजबीन में लगे हैं. सुबह में जानकारी मिली कि दरधा नदी में एक महिला का शव तैर रहा है. जब वे लोग पहुंचे तो लाश बह चुकी थी. इधर, सुबह से ही पति घर में ताला लगाकर फरार है. मायके वाले जिला प्रशासन से गोताखोर या एनडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को खोजने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन द्वारा टीम को कभी बिहटा तो कभी अरवल बताया जा रहा है. नदी से लाश खोजने में प्रशासन पर कोताही बरतने का आरोप लगाकर महिला के मायके वालों ने सड़क जाम कर रखा है. इधर, नगर थाने की पुलिस उन्हें मनाने में लगी है. संवाद प्रेषण तक महिला के परिजन सड़क जाम पर डटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें