19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जिले में धान खरीद शुरू, किसानों को 48 घंटे में मिलेगा भुगतान

2025-26 खरीफ विपणन मौसम में विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत 15 नवंबर को जिले में धान की अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत की गयी. इस दौरान, नोडल पदाधिकारी विनय कुमार जो कि अपर समाहर्ता विभागीय जांच के पद पर कार्यरत हैं

जहानाबाद नगर/अरवल

. 2025-26 खरीफ विपणन मौसम में विकेंद्रीकृत अधिप्राप्ति व्यवस्था के तहत 15 नवंबर को जिले में धान की अधिप्राप्ति कार्य की शुरुआत की गयी. इस दौरान, नोडल पदाधिकारी विनय कुमार जो कि अपर समाहर्ता विभागीय जांच के पद पर कार्यरत हैं, ने काको प्रखंड के सुलेमानपुर पैक्स में रजपतिया देवी से दो क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की शुरुआत की. इसके बाद, जहानाबाद प्रखंड के किनारी पैक्स में किसान सुरेश महतो (गांव किनारी) से 84 क्विंटल और जामुक पैक्स में किसान रौशन कुमार (गांव खिदरपुरा) से 95 क्विंटल धान की अधिप्राप्ति की गयी. इस अवसर पर नेश गोल्ड, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी काको, जहानाबाद एवं घोसी भी उपस्थित थे. धान अधिप्राप्ति की इस प्रक्रिया का उद्देश्य किसानों को बेहतर समर्थन मूल्य प्रदान करना है. इस वर्ष, साधारण धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति क्विंटल और धान ग्रेड-ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त, बोरे की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल होगी. किसानों को उनके धान की अधिप्राप्ति के बाद 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जायेगा. कृषि विभाग ने इस वर्ष रैयती किसानों से अधिकतम 250 क्विंटल और गैर रैयती किसानों से अधिकतम 100 क्विंटल धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है. यह कार्य पैक्स और व्यापार मंडलों द्वारा किया जायेगा. इस प्रक्रिया का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य देना और विपणन में किसी प्रकार की समस्याओं से बचाना है.

धान की अधिप्राप्ति प्रक्रिया 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी. वहीं अरवल जिले में धान खरीद शुरू हो गया है. पहले दिन दो किसानों ने 2.500 एमटी धान पैक्स को दिया. धान की खरीदारी की शुरुआत करपी प्रखंड के कोचहासा और कलेर प्रखंड मैनपुरा पैक्स के द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel