कुर्था
. अधिकतम मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर कुर्था विधानसभा क्षेत्र के फुलसाथर गांव में व्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिलास्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से डीडीसी शैलेश कुमार, डीपीओ माला कुमारी, डीइओ, बीडीओ, बीइओ तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सफल, निष्पक्ष कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को 11 नवंबर को अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया व लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लिया गया.
गांव के नागरिकों द्वारा विभिन्न स्थानीय समस्याओं को भी उठाया गया, जिनकी जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने ध्यानपूर्वक सुनवाई की. ग्रामीणों ने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए आश्वस्त किया कि वे आगामी 11 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभायेंगे. ज्ञात रहे कि फुलसाथर तकिया गांव के ग्रामीणों ने बिगत दिनों वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था जिसके बाद जिले व प्रखंड के अधिकारी उक्त गांव में पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी और उसका निराकरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

